Chemical reaction and equation 10th class important notes/रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण विज्ञान नोट्स हिंदी।
Chemical reaction and equation/class 10th first chapter in science(ncert notes) रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण कक्षा 10वीं विज्ञान नोट्स। रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (chemical reactions and equation) chapter 1st science in hindi (ncert) रासायनिक अभिक्रिया (chemical reaction)= जब पदार्थों की एक दूसरे से क्रिया होती है तब यदि नया पदार्थ बनता है तो इसे रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण- • लोहे में जंग लगना। • कागज़ का जलना। • सिल्वर पर काली परत जमना। • मोमबत्ती का जलना। रासायनिक अभिक्रिया में पदार्थों में निम्न परिवर्तन हो सकते हैं- • अवस्था में परिवर्तन ...