About gbsss no2 Sagarpur new delhi/GBSSS no2 सागर पुर स्कूल के बारे मैं।
GBSSS no2 Sagarpur new delhi.
Government boys'senior se
condary school no-2 Sagarpur new delhi-46
हिंदी में_राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय न.2 सागर पुर नई दिल्ली-46
स्कूल कोड- 1821007
यह स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूलों में से एक है।
यह स्कूल 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थीयों के लिए है। इस स्कूल में दो पालियों में पढ़ाई होती है। पहली पाली में लड़कियों की, जो सुबह 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक पढ़ाई होती है।और लड़कों की 1:00 बजे से 6:30 बजे तक पढ़ाई होती है।
इस स्कूल में पहले टेंट लगाकर पढ़ाया जाता था इसलिए इसे "टेंट वाला स्कूल"के नाम से जाना जाता था। किंतु इसे अब "टेलेंट वाला स्कूल" स्कूल के नाम से जाना जाता है।
दोनों पालियों में शिक्षक अलग-अलग होते हैं।
छात्र तथा छात्राओं के प्रधानाचार्य कक्ष, प्रधानाचार्य, पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर रूम,स्टाफ रूम, पढ़ाने का टाइम टेबल तथा सफाई कर्मचारी सब अलग-अलग होते हैं। इस स्कूल में देश के बेस्ट टीचर्स है।यह स्कूल बहुत बड़ा है।
यह स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूलों में से एक है।
यह स्कूल 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थीयों के लिए है। इस स्कूल में दो पालियों में पढ़ाई होती है। पहली पाली में लड़कियों की, जो सुबह 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक पढ़ाई होती है।और लड़कों की 1:00 बजे से 6:30 बजे तक पढ़ाई होती है।
इस स्कूल में पहले टेंट लगाकर पढ़ाया जाता था इसलिए इसे "टेंट वाला स्कूल"के नाम से जाना जाता था। किंतु इसे अब "टेलेंट वाला स्कूल" स्कूल के नाम से जाना जाता है।
दोनों पालियों में शिक्षक अलग-अलग होते हैं।
छात्र तथा छात्राओं के प्रधानाचार्य कक्ष, प्रधानाचार्य, पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर रूम,स्टाफ रूम, पढ़ाने का टाइम टेबल तथा सफाई कर्मचारी सब अलग-अलग होते हैं। इस स्कूल में देश के बेस्ट टीचर्स है।यह स्कूल बहुत बड़ा है।
School teachers in 2019_20
इस स्कूल में, अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार में तीन मंजिला इमारत बनाई गई थी जिसमें करीब 101 कमरे है। इस स्कूल में एक बड़ा-सा स्टेज़ है। बच्चों के खेलने के लिए बहुत बड़ा प्लैग्राउंड है। स्कूल में दो गेट तथा बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हैं।
School playground. |
पूरे स्कूल में करीब 200 रूम हैं जिसमें लाइट,पंखे,बेंच, ब्लैक बोर्ड की अच्छी व्यवस्था है। 6वीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर का खाना मिलता है। पानी की अच्छी व्यवस्था है। स्कूल में कई सफाई कर्मचारी हैं जो स्कूल को बिल्कुल साफ रखते हैं। दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार आने और प्रिंसिपल के बदलने से यह स्कूल और अधिक प्रगति की ओर बड़ा है।
यह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी बहुत अच्छा प्रर्दशन करता है। यहां विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं जैसे- वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, रस्सा-कस्सी,फुटबॉल आदि। इस स्कूल में स्काउट,(जिसका शाब्दिक अर्थ है गुप्तचर जासूस) है। और इस स्कूल में एन.सी.सी.(N.C.C.) भी है जो दिल्ली के बेस्ट स्कूलों की एन.सी.सी.में से एक है।
school students. |
N.C.C.की फुल फॉर्म है-
NATIONAL CADET CORPS.
Motto of NCC_ unity and descipline
इस स्कूल की NCC सालों से ZONAL पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। Independent day parade_first position in 2019.
स्कूल में लगभग 50 विद्यार्थी NCC में होते हैं,जो दो साल तक NCC में रहते हैं।एन.सी.सी. की दो दिन, वृहस्पतिवार और शुक्रवार को क्लाश लगती है जिसमें ऑफिसर आकर कैडेट्स को परेड सिखाते हैं।
स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जैसे-EMC, HAPPYNESS,ECO club, etc.
प्रतियोगिताएं जैसे-भाषा संगम, संवाद प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक, चित्रकला प्रतियोगिता,स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता, आदि। स्कूल में सभी विद्यार्थी और शिक्षक समय का पालन करते हैं। यदि कोई विद्यार्थी समय पर नहीं आता है तो दण्ड दिया जाता है ताकि दोबारा ऐसी गलती न करें। स्कूल में पढ़ाई पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाती है। समय सारणी के अनुसार शिक्षक कक्षा में पढ़ाने आते हैं। कक्षा में सीज़न के अनुसार पीरियड लगाए जाते हैं,गर्मियों में 8 पीरियड और सर्दियों में 6 पीरियड लगते हैं।
स्कूल के मैदान में रोजाना प्रार्थना कराई जाती है तथा प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक कुछ जरूरी सूचनाएं देते है।
विद्यार्थीयों की हाजिरी प्रार्थना स्थल पर ही ले ली जाती है, ताकि समय कम ख़राब हो और कक्षा में सिर्फ पढ़ाई की जा सके।
Science teacher and Ajay.
विद्यार्थीयों के लिए कुछ नियम बनें है जैसे-सभी शिक्षकों का सम्मान करना, जिन पीरियड में कक्षा से बाहर निकलना अलाउड है पानी पीने व अन्य कार्यो के लिए उसी में जाना, समय पर कक्षा कार्य और गृहकार्य करना,कक्षा में ध्यान से पढ़ना,कक्षा में बातें न करना,कक्षा में सभी विद्यार्थीयों के साथ अच्छा व्यवहार करना आदि।
शिक्षक से पूछे बिना कक्षा से बाहर न निकलना यदि ऐसा कोई विद्यार्थी करता है तो स्कूल में उपस्थित 3 PET(phisical education teacher) जो स्कूल ग्राउंड में व पूरे स्कूल में घूमते रहते हैं घूमने वाले बच्चों को दण्ड देते हैं।
स्कूल के SMCM (School Management Committee Members) समय-समय पर आकर स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था और बच्चों से कक्षा में मिलते हैं और उनसे उनकी परेशानियों को पूछते हैं।
स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी आदि भाषाएं पढ़ाई जाती है। स्कूल में दो पुस्तकालय शिक्षक है। पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें हैं।कक्षा का सप्ताह में एक पीरियड लगता है। पुस्तकालय से विद्यार्थीयों को हर सप्ताह किताबें दी जाती है पढ़ने के लिए और विद्यार्थी को जब तक किताब पढ़ने के लिए रखनी है वे रख सकते हैं फिर वापस दे देते हैं। स्कूल में कम्प्यूटर क्लाश का एक पीरियड लगता है जिसमें विद्यार्थीयों को कम्प्यूटर चलाना सिखाया जाता है।
विज्ञान के शिक्षक सप्ताह में एक दिन प्रयोगशाला में बच्चों को ले जाकर प्रयोग करते हैं और बच्चों को भी सिखाते हैं।सप्ताह में एक पीरियड गेम्स का भी लगता है जिसमें पी.ई.टी.शिक्षक बच्चों को मैदान में ले जाकर उनको विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाते है। सभी शिक्षक समय पर कक्षा में आकर अपना विषय पढ़ाते हैं। स्कूल में एक पीरियड खत्म हो जाने के बाद स्कूल की घंटी बजती है और दूसरे शिक्षक आते हैं।
स्कूल में साल में दो बार PTM(parents teachers meeting) होती है जिसमें बच्चों के माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य के लिए आपस में विचार विमर्श करते हैं।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य स्वयं माता पिता से बात करते हैं। समय-समय पर SMC meeting भी होती और बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को अच्छा करने के लिए नई योजना बनाते है।
स्कूल में राष्ट्रीय त्योहार जैसे- स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, आदि को बड़े धूमधाम से मनाए जाते है जिसमें विभिन्न नेता और बच्चों के माता-पिता आते हैं।
वार्षिकोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं, जैसे- बच्चों द्वारा नाच-गाने, नाटक,भाषण आदि। इस दिन को ही अच्छा प्रर्दशन देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों के लिए यहां तक कर रखा है, की वे अपने सभी विषय शिक्षकों से उनका निजी मोबाइल नंबर ले सकते हैं और कभी भी कोई भी प्रश्न फ़ोन करके पूछ सकते हैं। सभी शिक्षक बड़े ही कर्मठ हैं। सभी विद्यार्थीयों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
गुरु का स्थान इस संसार में सर्वोपरि है।
बच्चों का भविष्य माता-पिता और शिक्षकों के हाथ में होता है।
जिस तरह किसी नदी को यदि सागर से मिलना होता है तो वह अपने किनारों में बंधकर चलती है,उसी प्रकार विद्यार्थीयों को भी अपने किनारों बंधकर चलना चाहिए।
जिस प्रकार नदी के दो किनारे होते हैं उसी प्रकार विद्यार्थीयों के भी दो किनारे होते हैं एक तरफ उनके माता-पिता और दूसरी तरफ उनके शिक्षक। यही वे लोग हैं जो विद्यार्थीयों को सही रास्ता दिखाते हैं।जो विद्यार्थी इनका कहना मानते हैं वे जीवन में कभी असफल नहीं होते हैं।
ajayku2004.blogspot.com/2020/04/emc-classes-kya-haiemc-emc.html?
Happyness classes kya hai/हैप्पीनेस विषय के बारे में
NATIONAL CADET CORPS.
Motto of NCC_ unity and descipline
इस स्कूल की NCC सालों से ZONAL पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। Independent day parade_first position in 2019.
NCC cadets. |
स्कूल में लगभग 50 विद्यार्थी NCC में होते हैं,जो दो साल तक NCC में रहते हैं।एन.सी.सी. की दो दिन, वृहस्पतिवार और शुक्रवार को क्लाश लगती है जिसमें ऑफिसर आकर कैडेट्स को परेड सिखाते हैं।
Students of school. |
Ajay student. |
स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जैसे-EMC, HAPPYNESS,ECO club, etc.
प्रतियोगिताएं जैसे-भाषा संगम, संवाद प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक, चित्रकला प्रतियोगिता,स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता, आदि। स्कूल में सभी विद्यार्थी और शिक्षक समय का पालन करते हैं। यदि कोई विद्यार्थी समय पर नहीं आता है तो दण्ड दिया जाता है ताकि दोबारा ऐसी गलती न करें। स्कूल में पढ़ाई पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाती है। समय सारणी के अनुसार शिक्षक कक्षा में पढ़ाने आते हैं। कक्षा में सीज़न के अनुसार पीरियड लगाए जाते हैं,गर्मियों में 8 पीरियड और सर्दियों में 6 पीरियड लगते हैं।
Topper students of school. |
स्कूल के मैदान में रोजाना प्रार्थना कराई जाती है तथा प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक कुछ जरूरी सूचनाएं देते है।
विद्यार्थीयों की हाजिरी प्रार्थना स्थल पर ही ले ली जाती है, ताकि समय कम ख़राब हो और कक्षा में सिर्फ पढ़ाई की जा सके।
School principal with mr.Pardeep |
विद्यार्थीयों के लिए कुछ नियम बनें है जैसे-सभी शिक्षकों का सम्मान करना, जिन पीरियड में कक्षा से बाहर निकलना अलाउड है पानी पीने व अन्य कार्यो के लिए उसी में जाना, समय पर कक्षा कार्य और गृहकार्य करना,कक्षा में ध्यान से पढ़ना,कक्षा में बातें न करना,कक्षा में सभी विद्यार्थीयों के साथ अच्छा व्यवहार करना आदि।
शिक्षक से पूछे बिना कक्षा से बाहर न निकलना यदि ऐसा कोई विद्यार्थी करता है तो स्कूल में उपस्थित 3 PET(phisical education teacher) जो स्कूल ग्राउंड में व पूरे स्कूल में घूमते रहते हैं घूमने वाले बच्चों को दण्ड देते हैं।
स्कूल के SMCM (School Management Committee Members) समय-समय पर आकर स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था और बच्चों से कक्षा में मिलते हैं और उनसे उनकी परेशानियों को पूछते हैं।
Function day. |
स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी आदि भाषाएं पढ़ाई जाती है। स्कूल में दो पुस्तकालय शिक्षक है। पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें हैं।कक्षा का सप्ताह में एक पीरियड लगता है। पुस्तकालय से विद्यार्थीयों को हर सप्ताह किताबें दी जाती है पढ़ने के लिए और विद्यार्थी को जब तक किताब पढ़ने के लिए रखनी है वे रख सकते हैं फिर वापस दे देते हैं। स्कूल में कम्प्यूटर क्लाश का एक पीरियड लगता है जिसमें विद्यार्थीयों को कम्प्यूटर चलाना सिखाया जाता है।
स्कूल में साल में दो बार PTM(parents teachers meeting) होती है जिसमें बच्चों के माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य के लिए आपस में विचार विमर्श करते हैं।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य स्वयं माता पिता से बात करते हैं। समय-समय पर SMC meeting भी होती और बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को अच्छा करने के लिए नई योजना बनाते है।
स्कूल में राष्ट्रीय त्योहार जैसे- स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, आदि को बड़े धूमधाम से मनाए जाते है जिसमें विभिन्न नेता और बच्चों के माता-पिता आते हैं।
वार्षिकोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं, जैसे- बच्चों द्वारा नाच-गाने, नाटक,भाषण आदि। इस दिन को ही अच्छा प्रर्दशन देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों के लिए यहां तक कर रखा है, की वे अपने सभी विषय शिक्षकों से उनका निजी मोबाइल नंबर ले सकते हैं और कभी भी कोई भी प्रश्न फ़ोन करके पूछ सकते हैं। सभी शिक्षक बड़े ही कर्मठ हैं। सभी विद्यार्थीयों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
गुरु का स्थान इस संसार में सर्वोपरि है।
बच्चों का भविष्य माता-पिता और शिक्षकों के हाथ में होता है।
जिस तरह किसी नदी को यदि सागर से मिलना होता है तो वह अपने किनारों में बंधकर चलती है,उसी प्रकार विद्यार्थीयों को भी अपने किनारों बंधकर चलना चाहिए।
Party of teachers. |
School teachers. |
ajayku2004.blogspot.com/2020/04/emc-classes-kya-haiemc-emc.html?
Happyness classes kya hai/हैप्पीनेस विषय के बारे में
We loved posting this and thank you for giving so much information about the school. We think this school is one of the highest schools. And it is in this school that a better student emerges. And taking children admission in school will help them to take their future in the way of Mehtar Marg.
ReplyDeleteThrough this post, children are forwarded to take admission in school. And in fact this school is the highest school.
Your post that helped us a lot.
Thank you.
Thanks miss Kavita
DeleteSuper
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteThanks for best information
ReplyDeleteNice
ReplyDelete